Monday, August 15, 2022

आजाद होना संप्रभु राष्ट्र का बस हिस्सा होना भर नहीं है

चाहे कितने भी बरस बीत गए हों 
आजाद रहते किसी देश को 
और कितने भी ज्यादा आजाद 
होते चले हों गए हों वहां के लोग 

हर किसी में 
थोड़ी और आजादी की गुंजाइश 
हमेशा बची रहती है

रोज नए फंदे हैं 
रोज नयी जकड़नें  
गुलाम होते चले जाना इतना आसान और लुभावना है

आजाद होना और आजादी कायम रखना मगर 
मशक्कत से भरी एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना है 
जो होता है कइयों के लिए अंतहीन भी  

आजादी की प्रक्रिया के बारे में 
वह आदमी 
शायद सबसे बेहतर बता पायेगा
जो सबसे ज्यादा लड़ कर आजाद हुआ हो
या फिर वो जो सबसे ज्यादा लड़ कर भी गुलाम हीं हो अब तक 

अपनी लड़ाई से जाना है मैंने कि 
आजादी सापेक्षता के सिद्धांत के परे नहीं है 
जैसे कि गरीबी या फिर अमीरी 

हम सब पारस्परिक आजादी की यात्रा में हैं 
हमारी आजादी असमान है 
हममें से ज्यादातर के लिए आजादी अभी दूर की चीज है

और हर घर तिरंगा लाने की, फहराने की जिम्मेवारी हमारी है 
ज्यादा उनकी जो आजादी के ज्यादा नजदीक खड़े हैं...

Sunday, March 6, 2022

उम्मीद का विकल्प कुछ नहीं है



उम्मीद से शुरू करते हैं युद्ध की कविता

कविता चाहे कोई भी हो
उम्मीद का होना जरूरी मानते आए हैं कवि
और  युद्ध के परिणाम में क्योंकि मुझे कोई उम्मीद नजर नहीं आती 
मैं सोचता हूं उम्मीद को कविता के शुरुआत में रख देना ठीक रहेगा 
और अगर बाद में आ जाए तो बाद में फिर देख लेंगे 
क्योंकि युद्ध के बाद का क्या पता

तो पहली उम्मीद तो यह 
कि खत्म हो यह युद्ध शीघ्र ही 
और दूसरी कि आगे से तकनीकों का ठीक से इस्तेमाल हो युद्ध में 
क्योंकि यह उम्मीद करना कि आगे से युद्ध ना हो
नासमझी की उम्मीद लगेगी
तो रोबोट से लड़े जाएं युद्ध, रोबोट मारे जाएं 
और ठिकाने बर्बाद किए जाने किए जाने हो अगर
तो रोबोट के ठिकाने तबाह किए जाएं
राष्ट्राध्यक्ष मान ले अपनी हार या जीत रोबोटिक हार या जीत के आधार पर 
अपने नाक के लिए या नाकामियों को छिपाने के लिए तथाकथित अपनों को तबाह ना करें राष्ट्राध्यक्ष

मिलती-जुलती एक उम्मीद और कि
आम अवाम को दूर रखा जाए युद्ध से
उन्हें बंकरो में ना जाना पड़े, 
मजबूरी में चलकर देश की सरहद न लांघने पड़े
बच्चे स्कूल जाते रहे तथा कारखानों और अस्पतालों में काम होता रहे

सबसे अच्छा तो शायद यह होगा कि
किसी वीडियो गेम की तरह खेल लिए जाएं युद्ध
सारी दुनिया के संगठन उस युद्ध को माने सचमुच का युद्ध
मीडिया उसे उसी तरह का दिखाएं
लोग उसी तरह डरें और चर्चा करें आशंकाओं के बारे में
फिर सारी दुनिया लोहा मान ले जीतने वाले का 
और हुकूमत सौंप दे उसके हाथों में 

और फिर जब किसी राष्ट्राध्यक्ष को लगे 
कि वह ज्यादा ताकतवर हो गया है 
कि उसके पास एक अच्छी सेना है जो अच्छा खेल सकती है युद्ध को
तो ललकार ले जिसको चाहे उसे

कूल मिलाकर मेरा इतना कहना है
राष्ट्राध्यक्ष खोजें युद्ध का कोई एक नया तकनीकी विकल्प 
जैसे उपनिवेशवाद के बाद खोजा गया नव-उपनिवेशवाद!

युद्ध का विकल्प हो सकता है 
उम्मीद का भी हो सकता है क्या?

Saturday, December 4, 2021

आवाज के सुनाई देने तक

आवाज अगर कहीं है 
तो वह निकल आएगी 
कहीं से भी, कभी ना कभी
और किसी न किसी को जरूर सुनाई दे जाएगी

सुनाई दिए जाने तक 
ठहर कर इंतजार करती है वह
अनसुना करो तो तेज होने लग जाती है
या फिर कोई और कान तलाशने निकल जाती है
अपने होने और निकलने की जगह बदल सकती है आवाज 
वह दबकर ज्यादा देर नहीं रहती

बहुत समय से दबाई गई आवाज का भी 
समय के किसी न किसी बिंदु पर निकल जाना  तय है
हां पर निकलने का रास्ता और तरीका वो खुद तय करेगी

कभी इस तरह निकलती है वह 
कि लगता है निकलने की ही आवाज है
और कभी इस तरह कि निकलने का पता ही नहीं चलता
हर तरफ सिर्फ आवाज ही आवाज

आवाज को साथ बैठने के लिए
कोई दूसरी आवाज जरूर चाहिए होती होगी
पर क्या शोर वाली जगहों पर कई आवाजें एक साथ बैठी होती है और कर रही होती है बतकही 
या फिर क्या रो रही होती हैं एक साथ बैठकर कई आवाजें 
या फिर यूं भी कि तोड़े जाने के खिलाफ वह हो रही होती हो लामबंद

नहीं मालूम कि 
आवाज को तोड़ते जाने से आखिर में क्या मिलेगा
और जो मिलेगा उस आवाज के कण को क्या कहेंगे
क्या वह एटम जैसी कोई चीज होगी 
जिससे कोई आणविक विस्फोट भी हो सकता है 

तो फिर क्या कोई विस्फोट होने वाला है
क्योंकि आवाज को तोड़े जाने का सिलसिला जारी है

क्या तुम सुन पा रहे हो 
तुम्हारी आवाज को कोई आवाज दे रहा है

Tuesday, November 9, 2021

तुम्हारी यादों के ठीक सामने

दिवाली है,
बोनस में थोड़ा वक्त मिला है 
यादों की सफाई कर रहा हूं

कुछ समय के लिए छोड़ दो तो
कई तरह के झाड़ झंखाड़ उग आते हैं 
और खड़े हो जाते हैं 
उन यादों के सामने
जिन्हें मन अपने ड्राइंग रूम में 
ठीक सामने रखना चाहता हैं 
कि आते जाते जब जरा सी भी फुर्सत हो 
तो उसके ठीक पास बैठने का सुकून हासिल हो

कुछ तो 
मकड़ी के जालों जैसे हैं
बड़ी आसानी से साफ हो जा रहे हैं 
और यादों की तस्वीर खुलकर साफ सामने आ जाती है
और कुछ जिद्दी, पुरानी जमी काई की तरह
छुड़ाए नहीं छूट रहे
ज्यादा खुरच दो 
तो तस्वीर का कोई हिस्सा ही 
साथ में बाहर लेकर आ जाए इस तरह
जैसे यादों के देह पर कोई घाव

सफाई के दौरान मिली हैं कई ऐसी भी यादें 
जो टूटे-फूटे रद्दी के सामानों के अंबार के पीछे दबकर लगभग खो सी गई थी 
पर जब मिल गई तो लगा वे वही थी, कहीं खोई नहीं थी

करीने से लगा दी है
एक-एक कर झाड़ पोछ कर 
कई यादों को सहेज कर रख दिया है
ड्राइंग रूम में ठीक सामने तुम्हारी यादों को रखा है
वहां साफ सफाई होती रहेगी

© ओम आर्य

Saturday, May 29, 2021

हाथी का समाचार!

एक हाथी है जो घोड़े बेच कर सो रहा है 
जबकि जंगल में हाहाकार मचा है 
कोई उसे जगाने जाए 
तो वह पागल होने लगता है

एक समाचार है 
जो लगातार तोड़ने के प्रयास में है
वह न तोड़ पाने के दबाव में टूटता जा रहा है

एक समाचार वाचक है जो जानबूझकर भूल गया है 
समाचार और विचार में फर्क
उसका सारा जोर इस बात पर है 
कि किस तरह समाचार में विचार जोड़ा जाए, आवाज का हथोड़ा जोड़ा जाए
कि वह ब्रेकिंग हो जाए

आप कह सकते हैं 
कि हाथी के घोड़े बेच कर सोने वाली बात में समाचार और समाचार वाचक क्या कर रहा है
तो मैं कहूंगा हाथी की नींद
इसलिए नहीं टूट रही क्योंकि समाचार टूट गया है!