मैं जानती हूँ
तुम सो रहे होगे अभी
यह जानते हुए भी
कि मैं जाग रही होउंगी
पर मैं जागती रहा करूंगी
सिर्फ इसलिए
कि तुम ये जानते हुए सोओ
कि मैं जाग रही होउंगी
और तुम अपनी नींद में भी
मेरे जागने की नोक पर रहो
और कल की एक और सुबह जब
तुम जागो...
तो मैं अपने बिस्तर से उठकर
कैलेंडर की एक और तारीख पर
गोला लगा दूं
कि जिसमें
तुम सोये रहे
यह जानते हुए कि
मैं जाग रही होउंगी
और फिर उन्हें,
उन गोले लगे तारीखों को
कभी नहीं गिनूँ!
कि तुम ये जानते हुए सोओ
कि मैं जाग रही होउंगी
और तुम अपनी नींद में भी
मेरे जागने की नोक पर रहो
और कल की एक और सुबह जब
तुम जागो...
तो मैं अपने बिस्तर से उठकर
कैलेंडर की एक और तारीख पर
गोला लगा दूं
कि जिसमें
तुम सोये रहे
यह जानते हुए कि
मैं जाग रही होउंगी
और फिर उन्हें,
उन गोले लगे तारीखों को
कभी नहीं गिनूँ!
मेरा जागना तुम्हारी नींद को चुभता रहे!