साँसें और ज्यादा तुम्हारे फेफड़ों में
रक्त से और लाल
धमनियां तुम्हारी
आग और पानी बराबर-बराबर
अकम्पित जीवन
और पाँव रखने से पहले
रौशनी गिरे
राह पर
मिटटी, बारिशें और खुश्बुएं
रहें सदा अंकुरित
तुम्हारे भीतर
और एक बड़ा कद
और ज्यादा समय हो
इस जन्म दिन के बाद
तुम्हारे पास.
रक्त से और लाल
धमनियां तुम्हारी
आग और पानी बराबर-बराबर
अकम्पित जीवन
और पाँव रखने से पहले
रौशनी गिरे
राह पर
मिटटी, बारिशें और खुश्बुएं
रहें सदा अंकुरित
तुम्हारे भीतर
और एक बड़ा कद
और ज्यादा समय हो
इस जन्म दिन के बाद
तुम्हारे पास.
20 comments:
खूबसूरत कामना ..
्खूबसूरत रचना……………ईश्वर आपकी कामना पूर्ण करे।
बहुत ही सुन्दर शब्द एवं प्रस्तुति ।
आमीन ...
amnen ,sundar rachna
और ज्यादा समय हो
इस जन्म दिन के बाद
तुम्हारे पास
बहुत सुन्दर, मेरी ओर से भी जन्म दिन की शुभकामनाएँ,
मेरे अनुमानानुसार यह आपकी बेटी है क्या?
समर्थन में उठे हाथ
बहुत खूबसूरत कामना की है। आपका हर सपना पूरा हो। शुभकामनायें आशीर्वाद।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें।
बहुत अच्छी पंक्तियाँ हैं. कोई ऐसे भी शुभकामनाएँ दे सकता है. सबसे अच्छी बात लगी आग और पानी बराबर-बराबर हों.
आत्मिक शुभकामनाएँ...सुन्दर!
sacchi shubhkamnayen..!
Aameen! Aaapki kamana zaroor pooree hogi!
आमीन ...ईश्वर आपकी कामना पूर्ण करे।
क्या बात है ओम ...
अभी अभी मेरा जन्मदिन भी शुरू हुआ है 30 सितम्बर
और मुझे लगा तुमने यह सब मेरे लिये ही लिखा है ।
बहुत सुन्दर, मेरी ओर से भी जन्म दिन की शुभकामनाएँ
तेरा हर एक कदम
मंजिल की तरफ हो
और मंजिल तेरी तरफ
तू मुस्कुराये तो
बिखरे खुशबू
महक जाये सारा चमन
तेरी एक मुस्कान से
तू है तो ये जहाँ
जन्नत !
अकम्पित जीवन
और पाँव रखने से पहले
रौशनी गिरे
राह पर
जन्मदिन पर इससे खूबसूरत दुआएं भी क्या हो सकती हैं किसी के लिये..एक खूबसूरत कविता एक खूबसूरत व्यक्तित्व को गढ़ने मे मदद करे..इससे खूबसूरत बात भी क्या हो सकती है...
हमारी ओर से भी उसे जन्मदिन की शुभकामनाएँ
सुंदर लगा पढ़कर.
बेहद खूबसूरत । शुभ कामना ।
आभार ।
Post a Comment