Thursday, June 11, 2009

प्यार के पीले हो जाने के पहले !

ये कुछ अन्तिम पंक्तियाँ हैं
जिन्हें मैं लिख लेना चाहता हूँ
जल्दी से,
तुम्हारे प्यार में


उजला गहरा छलछलाता प्यार
जो कल तक तुम्हारी आंखों में दीखता था
बदल कर पीला हों चुका है


और ख्वाब किरचों में बदल कर
नींद को लहुलुहान कर चुके हैं


वो इन्तिज़ार भी अब ख़त्म होने को है
जिसके बाद
बेवफा की शिनाख्त हो जाती है
और उस पर मुहर लगा दी जाती है


इसके बाद
जो भी लिखा जाएगा
उसमे नफ़रत, एक अपरिहार्य भाव होगा


पर इससे पहले
मैं लिख लेना चाहता हूँ
अन्तिम पंक्तियाँ प्यार की
ताकि लौटा जा सके कभी उस प्यार में
और उसके ख्वाबों में
इस नफरत से उबर जाने के बाद।

14 comments:

वीनस केसरी said...

वो इन्तिज़ार भी अब ख़त्म होने को है
जिसके बाद
बेवफा की शिनाख्त हो जाती है
और उस पर मुहर लगा दी जाती है


बहुत भावातिरेक में लिखी गई कवता है

वीनस केसरी

रंजना said...

Waah ! Waah ! Waah !!!


Bahut hi sundar bhavpoorn abhivyakti....

Unknown said...

antim panktiyan pyaar ki .............
WAAH WAAH ! KYA BAAT HAI !

सर्वत एम० said...

कविता बेहतरीन तब होती है जब उसका सम्प्रेषण सरल हो, साथ ही, कविता बहु आयामी हो. इस कविता की सबसे बड़ी खूबी यह है कि सरलतम होने के साथ इसका कंटेंट किसी भी सब्जेक्ट पर फिट किया जा सकता है. मुक्त छंद की कविताओं की बाढ़ से अलग हटकर सफल रचना के लिए बधाई तथा भविष्य के लिए मेरी शुभकानाएं.

संध्या आर्य said...

और ख्वाब किरचों में बदल कर
नींद को लहुलुहान कर चुके हैं

दर्द भरा एहसास .......जिसमे प्यार है और सिर्फ प्यार...उन्दा अभिव्यक्ति

vijay kumar sappatti said...

bahut sundar boss.

is kavita ko padhkar dil ek alag se ahsaas me chala gaya .. behatreen lekhan . yun hi likhte rahe ...

badhai ...

dhanywad.
vijay

pls read my new poem :
http://poemsofvijay.blogspot.com/2009/05/blog-post_18.html

कौतुक said...

मैं तो खो गया यहां आकर. सब की सब रचनायें एक से एक हैं. बधाई.

लिखते रहिये.

Urmi said...

बहुत ख़ूबसूरत कविता लिखा है आपने जो दिल को छू गई!

karuna said...

ओमजी प्यार की इतनी सशक्त अभिव्यक्ति क४ए बाद नफरत की बात कुछ जमी नहीं ,अंतिम पंक्तियाँ प्यार की .............,बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति ,अच्छी रचना के लिए बधाई

Himanshu Pandey said...

मेरे प्रिय कवि आलोक श्रीवास्तव की कविताओं जैसी टोन है इन पंक्तियों में । बेहतरीन कविता । आभार ।

स्वप्न मञ्जूषा said...

ताकि लौटा जा सके कभी उस प्यार में
और उसके ख्वाबों में
इस नफरत से उबर जाने के बाद।

bahut khoobsurat,
adbhut...
hridayspashi !!!

vandana gupta said...

pyar ka anokha ahsaas aur sundar lekhan ko vyakt karti rachna

श्यामल सुमन said...

खूबसूरत भाव हैं रचना के ओम भाई। आपने कहा-

इसके बाद
जो भी लिखा जाएगा
उसमे नफ़रत, एक अपरिहार्य भाव होगा

किसी शायर ने कहा है कि-

नफरत को मुहब्बत का एक शेर सुनाता हूँ।
मैं लाल पिसी मिर्ची पलकों से उठाता हूँ।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.

निर्मला कपिला said...

मौन के खाली घर मे तो मुझे भी निशब्द रहना पडेगा ना मगर इतनी गहरी संवेदना् मे बहुत कुछ कहने का मन होता है बहुत सशक्त रचना आभार्